नवक्रांति टीचर्स एंड ग्रेजुएट्स एसोसिएशन, महाराष्ट्र राज्य और लिटिल स्टार कॉन्वेंट, तेल्हारा द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित और सम्मानित किया जाने वाला "राज्य स्तरीय क्रांति योद्धा पुरस्कार", जिसकी स्थापना उमेश दयाराम म्हासाय ने की है ईस वर्ष भी का , अकोट पुलिस स्टेशन के सामाजिक कार्यकर्ते और हेड कांस्टेबल मेजर हिम्मत दौलतराव दंदी को र्कांतीयोध्दा पुरस्कार प्रदान किया गया।वर्ष 2023 पुरस्कार वितरण का आयोजन 29 अक्टूबर 2023 को गोपालराव खेडकर कॉलेज तेल्हारा में तहसीलदार डॉ. संतोष येवलिकर , उमेश दयाराम म्हासाये संस्थापक अध्यक्ष नवक्रांति शिक्षक संघ, पद्मावती टीकर राज्य अध्यक्षा नवक्रांति शिक्षक संघ और डॉ. अभय पाटिल प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ.शिक्षक विधायक डॉ किरण सरनाईक अकोट के सामाजिक कार्यकर्ते कदीर भाई ठेकेदार .चकोले मॅडम नागपूर आदि की उपस्थिति में आयोजित किया गया था।यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने शिक्षा, कला, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।हिम्मतराव दौलतराव दंदी अकोट पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल हैं और अपने काम के प्रति समर्पण के कारण वह सामाजिक कार्य भी करते हैं। बहुत ही कम समय में दंदी मेजर अकोट सहित पूरे राज्य में अपनी समाज सेवा की छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। उनके कार्य को संज्ञान में लेते हुए उनके कार्य को राज्य स्तरीय क्रांतियोद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मान्यवरो के हस्ते ऊन्हे स्मृती चिन्ह प्रमाणपत्र पुष्प गुच्छ शाल श्रीफल देकर गौरवानकित किया गया इसके पूर्व भी मेजर हिंमत दंदी को अनेक पुरस्कार व सन्मान मिल चुके है ऊनके सामाजिक सौहार्द के चलते अकोट शहर पोलिस के मान सन्मान मे बढोतरी हुई है
मेजर हिम्मत दंदी राज्य स्तरीय क्रांति योद्धा पुरस्कार से सम्मानित...
सय्यद शकिल/ अकोट ता.प्रतिनिधी..।