मेळघाट से दिल दहला देने वाली घटना...बाघ के हमले मे एक ने गवाई जान!


 
मेळघाट से दिल दहला देने वाली घटना...बाघ के हमले मे एक ने गवाई जान!

राजु भास्करे/अमरावती जिल्हा प्रतिनिधी...

धारणी तहसिल अंतर्गत  हरिसाल गावके शेवरिमुंडा जंगल परिसर में एक भीषण घटना सामने आई है। मन्नू भाबला जावरकर नामक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हमला इतना खौफनाक था कि शव का अधिकांश हिस्सा बाघ ने खा लिया, केवल सिर ही शेष मिला है।घटना की पुष्टि अब तक अधिकारिक रूप से नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह घटना हरिसाल वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत बताई जा रही है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची है।

Previous Post Next Post