स्मार्ट मीटर के विरोध मे अमरावती मे एल्गार,,,ग्राहको के विरोध में सक्ती से लगाए मीटर....
राजु भास्करे /अमरावती जिला प्रतिनिधी....
स्मार्ट मीटर के विरोध में महाराष्ट्र के अमरावती जिले मे कही नागरिको ने बिजली विभाग के उपविभागीय अभियंता को स्मार्ट मीटर न लगाये जाये, और जो लगाये गये ओ तुरंत निकाले ऐसा निवेदन सोपा है. स्मार्ट मीटर ग्राहको के विरोध में है, ये मीटर ग्राहक को देने का महाराष्ट्र सरकार का कोई आदेश नही है. खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सामान्य नागरिकोको ए स्मार्ट मीटर नही दिया जायगा, लेकिन बिजली विभाग ने अपनी मनमानी करते हुए हजारो गोरगरीब लोगो को ये स्मार्ट मीटर दिया है, जो ग्राहक घर पर नही थे उणे मालूम भी नही था की मीटर कब लगाया गया ए स्मार्ट मिटर की किंमत दस से 12000 रुपये है, इसे ग्राहको से वसुला जायेगा ये जीनस कंपनीने लिया हुवा कॉन्ट्रॅक्ट है, पूर्व उपसभापती महेश खारोडे और कही नागरिकाने इस मीटर का विरोध किया है, गोरगरीब नागरिक को एक महीने का चार से पाच हजार रुपये इलेक्ट्रिक बिल देकर बिजली विभाग अपनी मनमानी कर रहे है, ग्राहक संरक्षण कायदे के विरोध मे बिजली विभाग की ये मनमानी नही चलेगी, एप्रिल 2025 मे कर्नाटक हायकोर्ट ने भारतीय संविधान ग्राहक संरक्षण कायदे को लेकर स्मार्ट मीटर नही लगाई जायेंगे ऐसे आदेश दिये है. स्मार्ट मिटर के विरोध मे परेशान होकर नागरिकाने बिजली विभाग को निवेदन सोपा है.
